आर एस राठी ने निकाली साईकिल रैली
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 4 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आर एस राठी ने गुरुग्राम में अपने चुनावी अभियान को तेज करते हुए एक साईकिल रैली का आयोजन किया! इस साईकिल रैली में लगभग 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए गुरुग्राम में स्वच्छता का संदेश दिया व सभी कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार आर एस राठी के हक में वोट डालने की अपील की! इस साईकिल रैली की शुरुआत पार्टी के पटेल नगर स्थित कार्यालय से की गई! यहां से रैली शुरू हो कर मोर चौक,अग्रवाल धर्मशाला से गुरुद्वारा, फिर ओल्ड रेलवे रोड़ से भूतेश्वर मंदिर, पटौदी चौक, राम बाग़, न्यू कालोनी होते हुए रेलवे स्टेशन तक, फिर वापिस न्यू रेलवे रोड़ से डाकखाना चौक होते हुए सिविल अस्पताल के सामने से पटेल नगर कार्यालय पर समाप्त की गई!