ईवीएम-वीवीपैट तथा पोलिंग पार्टियों की द्वितीय चरण की रेन्डेमाइजेशन की गई !

फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव पर्यवेक्षक, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, जिला निर्वाचन अधिकारी व सभी रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट तथा पोलिंग पार्टियों की द्वितीय चरण की रेन्डेमाइजेशन की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि इस रेन्डेमाइजेशन के तहत ईवीएम-वीवीपैट के बूथ अलॉट हुए हैं तथा पोलिंग पार्टी्र, जिसमें चार सदस्य होंगे, को विधानसभा अॅलाट हुए। उन्होंने कहा कि रेन्डेमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर पर उपलब्ध चुनाव आयोग के साफ्टवेयर पर की गई।
चुनाव पर्यवेक्षक डा. समित शर्मा ने कहा कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपने खर्च की सीमा 28 लाख रुपए प्रति प्रत्याशी का पता होना चाहिए। इस खर्च को पूरा विवरण प्रत्येक प्रत्याशी को एक महीने के अंदर खर्च कमेटी के समक्ष देना होगा। इसी प्रकार किसी प्रत्याशी या राजनैतिक दल के संबंध में आदर्श चुनाव आचार संहिंता से संबंधित कोई शिकायत है, तो वह सी-विजिल एप पर की जा सकती है। इस एप पर शिकायत आने के बाद 100 मिनट के अंदर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर फरीदाबाद व फरीदाबाद एनआईटी के चुनाव पर्यवेक्षक रवि डफरिया तथा अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र बडख़ल व तिगांव के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सतेंद्र कुमार सिंह, विस क्षेत्र फरीदाबाद व फरीदाबाद के चुनाव पर्यवेक्षक रवि डफरिया, अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, संपदा अधिकारी एचएसवीपी विवेक कालिया, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, नगराधीश बलिना, राष्टï्रीय भारतीय जन-जन पार्टी के अगंद प्रसाद शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी चन्दर भाटिया, कांग्रेस के लेखराज, इनेलो के गूगन सिंह, स्वराज इंडिया पार्टी के दिनेश और जेजेपी के राजाराम प्रधान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!