ई रिक्शा चालकों को स्थानीय बस सेवा के साथ जोड़ा जाये : राजेंद्र सिंह सरोहा

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 30 सितंबर। सिटिजन चार्टर के तहत ई रिक्शा चालकों और रेहड़ी विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान व मुद्दों को शामिल कराने की एक आवश्यक बैठक जयवीर सिंह प्रधान ई रिक्शा ऑपरेटर्स एसोसिएशन व योगेश कुमार प्रधान द्रोण रेहड़ी पटड़ी फेरी कमेटी के संयुक्त अध्यक्षता में कमला नेहरू पार्क में आयोजित की गई! सिटिजन चार्टर के संयोजक राहुल राय व सदस्य श्रीमति मुक्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रिक्शा चालकों व रेहड़ी विक्रेताओं की बुनियादी सुविधाओं को चार्टर में शामिल किये बिना ऐसा लगता है कि हम शरीर के किसी अंग को अनदेखा कर रहे हैं!
ई रिक्शा ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र सिंह सरोहा ने कहा कि केवल कानून बनाना ही काफी नहीं है, जरूरी है उस कानून को सही अर्थ में लागू किया जाना! सरकार ने कानून के होते हुए भी रेहड़ी पटड़ी विक्रेताओं को कोई राहत नहीं दी! राजेंद्र सिंह सरोहा ने कहा कि गुरुग्राम के डीएलएफ समेत अन्य बिल्डर एरिया के रिहायशी इलाकों के अंदर कानून के अनुसार वेंडर्स को अंदर जाने की अनुमति का पालन करने की बजाय मुख्य द्वारों पर लिखा दिया जाता है कि रेहड़ी वालों का अंदर आना मना है जो कि सविंधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का सीधा अपमान है! आगे राजेंद्र सिंह सरोहा ने मांग की कि ई रिक्शा चालकों को जीएमडीए की बस सेवाओं के साथ जोड़ा जाए और फीडर के रूप में आम जनता को ई रिक्शा उपलब्ध कराई जाए! इससे रोजगारपूरक सेवाओं के साथ-साथ प्रदूषण को भी कम किया जा सकता है!