उमेश अग्रवाल द्वारा चुनावी अभियान शुरू
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 19 सितंबर। गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने अपने चुनावी अभियान की तेज गति कर दी है! इस चुनावी अभियान का नारा दिया गया है ‘एक लक्ष्य एक संकल्प, गुरुग्राम का कायाकल्प’! अपने चुनावी अभियान के तहत गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी सरकारी स्कुल के सामने, अशोक विहार में विधायक उमेश अग्रवाल का वहां की जनता नें जबरदस्त स्वागत किया व उनका हार्दिक अभिनंदन किया!