एनआईटी नंबर-5 ब्लॉक ए में बड़ा हादसा होने से टला !
फरीदाबाद। एनआईटी नंबर-5 ब्लॉक ए में बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां बिजली निगम की ओर से आईपीडीएस योजना के तहत मरम्मत कार्य करवाया जा रहा था। यहां मजदूरों को सेफ्टी किट दिए बगैर ही ठेकेदार बिजली लाइनों पर काम करवा रहे थे। इसी दौरान खंभा टूट गया। एनआईटी नंबर-5 में यूको बैंक के पीछे वाली गली में मरम्मत का काम करवाया जा रहा था। मजदूर के खंभे पर चढऩे के दौरान ही खंभा टूट गया। इससे जमीन पर गिरकर उन्हें काफी चोटें आईं। आसपास के लोगों की मदद से तत्काल उसे बादशाह खान अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।