ओमेक्स मॉल में आयोजित डांडिया नाइट !

फरीदाबाद, 8 अक्टूबर। रंग-बिरंगी कलर से जरी की कढ़ाई एवं मोतियों से जड़ा लहंगा जैसा परिधान में महिलाएं हाथों में डांडिया स्टिक लिए मस्ती से सराबोर फिल्मी गीतों की धुन पर डांस के साथ मंच पर उतरी, तो सारा माहौल खुशनुमा व उत्साह से भर उठा। यह शाम थी सोमवार को नवरात्र स्पेशल के उपलक्ष्य पर शहर के अनंगपुर चौक स्थित ओमेक्स मॉल में आयोजित डांडिया नाइट की।

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा रहीं, जिन्होंने भी महिलाओं के साथ खूब मस्ती की। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजक कपिल डावरा व काया रानी ने देवी दुर्गा की आराधना की। फिल्मी गीतों की म्यूजिक पर ने डांस किया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए प्रधान संगीता बत्रा, उपाध्यक्ष श्री चावला, कोषाध्यक्ष सौरभ भल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि सीमा त्रिखा ने कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन से मां का गुणगान करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। उन्होंने सभी को नवरात्रों व दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!