काले हिरण की खाल बरामद, आठ गिरफ्तार !
जामनगर, 13 अक्टूबर ! गुजरात के जामनगर में वन विभाग ने काले हिरण की खाल बरामद की। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 10 अक्टूबर को दो लोगों के पास से काले हिरणा की खाल बरामद की गई। ये दोनों आरोपी उस समय खाल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर जामनगर के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दो लोगों को काले हिरण की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश के दौरान गिरफ्तार किया। काले हिरण की खाल का इस्तेमाल “काले जादू” के लिए किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने छह और आरोपियों के नाम बताए जिन्हें बाद में संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार करके एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इन सभी को चार दिन की हिरासत में भेज दिया।