कुमारी सैलजा व हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने का किया दावा

हिसार (मदन लाहौरिया) 19 सितंबर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा एवं विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा नें दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है! उन्होंने आम जनता, खासकर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे भाजपा के दुष्प्रचार से सावधान रहें और जनता को भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाएं! दोनों नेता हिसार अनाज मंडी में आज आयोजित हिसार लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे! सम्मेलन में दूर-दराज से बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं का कांग्रेस नेताओं ने अभिवादन किया और कहा कि अपना यह जोश चुनाव तक बनाए रखें!
कुमारी सैलजा ने कहा कि जनता मनोहर लाल की सरकार से बेहद नाराज है! लोगों के बीच इनकी पोल खुल गई है! पांच साल में इन्होनें हरियाणा को केवल भाई को भाई से लड़वाने की सौगात दी है! इनके हर वादे खोखले साबित हुए हैं! उन्होनें कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है! जिताऊ उम्मीदवार को ही कांग्रेस टिकट दी जायेगी और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी एक मजबूत सरकार बनायेगी!
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अब की बार 75 पार का नारा दे रही है लेकिन जनता ने भाजपा के लिए नया नारा चुन रखा है! जनता कह रही है कि अबकी बार सत्ता से बाहर! उन्होनें कहा कि जनता ने अच्छी तरह से जान लिया है कि कांग्रेस ही स्वच्छ व हर वर्ग की हितैषी सरकार दे सकती है! कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की संयोजक एवं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने पूरे लोकसभा क्षेत्र से पहुंचे नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताया और पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की अपील की! कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों में प्रदेश कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र गंगवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही!