केन्द्रीय मंत्री गुर्जर सहित दो दर्जन नेता बी.आर.ओझा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
फरीदाबाद, 12 नवम्बर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता बी.आर.ओझा के निवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनके पुत्र राजन ओझा से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। श्री गुर्जर ने अपनी व पार्टी की ओर से श्री ओझा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जो आया है उसे जाना है, यह सृष्टि का नियम है। मगर श्री ओझा जैसे व्यक्ति इस दुनिया में कम ही होते है क्योंकि उन्होंने हमेशा से दलगत राजनैतिक से ऊपर उठाकर लोगों के काम किए चाहे वह सत्ता पक्ष का व्यक्ति हो या फिर विपक्ष का।
वहीं दूसरी श्री ओझा को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यसभा सांसद एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री प्रवेश हाशमी, पूर्व विधायक ललित नागर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर, पलवल के जिला उपायुक्त यशपाल यादव, पूर्व एचसीएस अधिकारी बी.एस. कालीरमन, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली, एनआईए के आईजी आलोक मित्तल, पूर्व पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह श्योराण, जाट समाज फरीदाबाद के अध्यक्ष जे.पी.एस सांगवान, महासचिव एच. एस. मलिक, कांग्रेस नेता भूदत्त पाराशर, पूर्व पार्षद जगन डागर, प्रदीप गुप्ता, राजेश आर्य, शमशेर सिंह सीही सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी पहुंचे।