केवी नम्बर-2 ने नाहर सिंह स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी को हराया
फरीदाबाद, 30 सितम्बर। केन्द्रीय विद्यालय नेशनल कोचिंग कैम्प के तहत दी क्रिकेट गुरूकुल पर खेले गए टी-20 मैच में केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-2 की टीम ने नाहर सिंह क्रिकेट एकेडमी को 80 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। नेशनल कोचिंग कैम्प के तहत खेले जा रहे मैचों की सीरिज में केेन्द्रीय विद्यालय नम्बर-2 की यह लगातार दूसरी बड़ी जीत है। टीम की जीत पर कोच नरेश शर्मा व कोच जोरावर सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि केन्द्रीय विद्यालय नेशनल कोचिंग कैम्प के तहत आज सूरजकुण्ड रोड़ स्थित दी क्रिकेट गुरूकुल पर केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-2 व नाहर सिंह स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला गया। केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-2 की टीम के कप्तान सुमित ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-2 टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से ही संभल कर बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में कबीर द्वारा तबाड़तोड़ बनाए गए 50 रनों की पारी भी शामिल थी। केन्द्रीय विद्यालय की टीम द्वारा निर्धारित किए गए 153 के स्कोर का पीछा करने उतरी नाहर सिंह स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी को शुरू में ही झटके लगने शुरू हो गए तथा निरन्तर विकेट गिरते रहे। केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-2 की टीम की तरफ से सुमित, युवराज व प्रियांक ने दो-दो विकेट झटके, जबकि शुभम ने एक विकेट लिया। नाहर सिंह स्टेडियम की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 73 रनों पर सिमट गई।