कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, मां -बेटे की मौत !
जींद (हरियाणा), 11 नवंबर ! गांव अनूपगढ़ के पास तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई और बाइक चला रहा व्यक्ति घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव लिजवाना निवासी मनदीप, उसकी पत्नी रीना (26), बेटा देवांश (3) कल बाइक पर सवार होकर शहर से गांव लौट रहे थे। गांव अनूपगढ़ के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर चालक कैंटर समेत मौके से फरार हो गया। घायलों को राहगीरों ने सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालात गंभीर देखकर उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में रीना तथा देवांश की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस पीजीआई पहुंची और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। सदर थाना पुलिस ने घायल मनदीप की शिकायत पर फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।