क्या खूबसूरत नजारा है गुरुग्राम शहर का !

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 6 नवंबर। गुरुग्राम शहर में आजकल सुबह-सुबह जरूर सुंदरता और साफ-सफाई के बड़े सुंदर नजारे देखने के लिए जाना चाहिए! गुरुग्राम के इन सुंदर-सुंदर नजारों में आप मोदी व खट्टर के सफाई अभियान की जरूर पोल देख लेंगे! मोदी भक्तों को तो खासतौर पर बगैर मास्क लगाए जाना चाहिए और इन नजारों से आती हुई अच्छी-अच्छी सुगंध लें! पिछले पांच सालों में यदि सफाई व्यवस्था का प्रबंधन नहीं हो सका तो अब क्या होगा! इन नजारों की जरा फोटो देखें! ये फोटो एक तो गुरुग्राम के सेक्टर 10 की ऑटो मार्किट के बस स्टाप के पास की है व दूसरी फोटो साइबर सिटी की है! ये फोटो गुरुग्राम का सही मायने में विकास बनाम विनाश की हालात को दर्शा रही हैं! ‘‘जनता की आवाज’’ न्यूज पोर्टल निरंतर गुरुग्राम व हरियाणा के भिन्न-भिन्न इलाकों के विकास बनाम विनाश की तस्वीरें व हालात दिखाता रहेगा!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!