गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान की पोल खुली !

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 7 अक्टूबर। स्वच्छता के नाम पर केवल ढोंग रचने वाली भाजपा के मनोहर सरकार की पोल तो गुरुग्राम शहर के बीचोंबीच के इलाके में खुल रही है! गुरुग्राम के सदर बाजार के साथ लगते जैकबपुरा की तरफ राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के पास बाजार में सरेआम फैले हुए कूड़े कर्कट का यह नजारा गुरुग्राम प्रशासन की लापरवाहियों की पोल खोलता है! इस बाजार में यह रोजाना का नजारा है! नगर निगम की तरफ से रोजाना कूड़ा कर्कट उठाने की यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है!
यहां के दुकानदारों का कहना है कि गुरुग्राम से हरियाणा सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है परंतु गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था के लिए उस राजस्व में से कोई खास पैसा नहीं लगाया जाता! लोगों को शक है कि गुरुग्राम नगर निगम में सत्ताधारी पार्टी के लोगों की बड़ी भारी पैंठ होने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था का पूरी तरह से निजीकरण करने की एक गहरी साजिश चल रही है क्यों कि पिछले कई दिनों से गुरुग्राम शहर में कूड़ा कर्कट की समस्या के बारे में जहाँ से भी शिकायत जाती है तो वहां सत्ताधारी पार्टी के लोग अपने निजी वर्कर लेकर पहुँच जाते हैं, जब कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का काम शहर की सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से करने का है! गंदगी पर राजनीति करने का धंधा सत्ताधारी पार्टी के कुछ तथाकथित नेता कर रहे हैं! गुरुग्राम के हर मौहल्ले में नगर निगम की तरफ से स्थाई रूप से सफाई कर्मचारी नियुक्त किये जाने चाहिये ताकि लोगों को गंदगी भरे माहौल में ना रहना पड़े!