गौ तस्कर को न्यायिक हिरासत भेजा गया !
जयपुर, 24 सितम्बर ! राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर थानाक्षेत्र में रविवार रात ग्रामीणों द्वारा की गई कथित पिटाई से घायल हुए कथित गौ तस्कर को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि राजस्थान गौवंश पशु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए मुनफेद खान को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने खान के साथ मारपीट करने के आरोपी सात लोगों को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। रविवार रात शाहजहांपुर में दो जीपों से गौ तस्करी की सूचना पर नाकेबंदी की गई थी। एक जीप पुलिस दल को गच्चा देकर निकल गई जबकि दूसरी जीप को खूसा की ढाणी में ग्रामीणों ने रोक लिया। जीप में छह-सात गौवंश ले जाए जा रहे थे। ग्रामीणों ने जीप में सवार मुनफेद खान की पिटाई कर दी। खान पर पूर्व में भी गौ तस्करी के आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामद किए गए छह-सात गौवंशों को गौशाला भेज दिया गया है। सोमवार को शाहजहांपुर थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की पिटाई से घायल खान को शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खान के बायें हाथ में फ्रैक्चर हो गया था।