जनता अरविंद केजरीवाल के काम से खुश है : धर्मवीर भड़ाना
फरीदाबाद 1 अक्टूबर। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के आप पार्टी के प्रत्याशी धर्मवीर भड़ाना ने खोरी गांव में जाकर आम आदमी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की। उनका कहना है कि स्थानीय लोग अरविंद केजरीवाल के काम से काफी खुश नजर आए रहे हैं और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आश्वासन दिया कि इस बार विधानसभा चुनाव में हम धर्मवीर भड़ाना को अधिक से अधिक वोट देकर और दिलवाकर विजय बनाएंगे ताकि दिल्ली की तरह हमारे क्षेत्र में विकास हो सके। दहलीज नमन यात्रा के मुख्य साथी सरदार तेजवंत उर्फ बिट्टू, सत्तार सूबेदार, कुलदीप चावला, सुनील ग्रोवर, माधव झा, जब्बार खान, महेंद्र पाल, नरेंद्र कुमार, उदय वीर, विनोद कुमार आदि शामिल थे।