जागृति रामलीला कमेटी की रामलीला का शुभारंभ 24 सितम्बर से

फरीदाबाद, 23 सितम्बर। जागृति रामलीला कमेटी द्वारा कुशल कलाकारों एवं निर्देशकों द्वारा रंगमंचीय रामलीला का शुभारंभ 2 नंबर की एच मार्केट में कल रात साढ़े बजे किया जाएगा।  संरक्षक मोहन सिंह भाटिया ने बताया कि इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमनबाला व वार्ड 11 के पार्षद मनोज नासवा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पीर जगन्नाथ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राधा नरुला व गुलशन भाटिया मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन हरिंद्र सिंह ग्रोवर, जतिन्द्र सिंह ग्रोवर, बहादर सिंह सब्बरवाल व जीत सिंह भाटिया संयुक्त रूप से करेंगे। रामलीला का मंचन कला निर्देशक प्रकाश लखानी, मुख्य निर्देशक ओमप्रकाश, निर्देशक प्रदीप भाटिया व सह निर्देशक मोहित दुआ द्वारा किया जाएगा जो 24 सितम्बर से शुरू होकर 7 अक्तूबर तक हर रात साढ़े आठ से साढ़े 10 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!