जाट समाज ने दिया चन्दर भाटिया को समर्थन !

फरीदाबाद 6 अक्टूबर। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक चन्दर भाटिया के चुनाव प्रचार को उस समय मजबूती मिली जब जाट समाज ने उन्हें खुले मन से अपना समर्थन दिया! प्याली चौक पर समाज के भवन में आयोजित कार्यक्रम में चन्दर भाटिया का सबसे पहले फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि भाटिया और जाट समाज में कोई फर्क नहीं है। उन्होनें कहा कि इससे पहले भी हमने स्व. कुन्दन लाल भाटिया और आपको आर्शीवाद देकर विधायक बनाकर भेजा था। अब हम एक बार फिर आपको मौका देंगे ताकि आप हमारे लोगों का और हमारे समाज का भला कर सकें।

इस अवसर पर चन्दर भाटिया ने कहा कि जाट समाज का इतना भारी स्नेह देखकर वह फूले नहीं समा रहे है। उन्होनें कहा कि उन्हें नहीं पता की वह यह ऋण कैसे उतार पाएंगे। यदि वह विधायक बने तो आपको कोई समस्या नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि पूरे एनआईटी क्षेत्र में जिस तरह 36 बिरादरियों का समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि जीत मेरे बहुत ही करीब है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर एनआईटी क्षेत्र को ऐसा बनाएंगे जहां सभी खुशहाल हो और यह क्षेत्र पूरे हरियाणा के लिए मिसाल साबित होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!