जिला टैक्स बार एसोसिएशन ने मनोहरलाल खट्टर को पुन: मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई
फरीदाबाद। जिला टैक्स बार एसोसिएशन की एक बैठक नेहरू ग्राऊंड में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी ने की। इस अवसर पर प्रधान संदीप सेठी एवं कोषाध्यक्ष सत्यवान नरवाल व समस्त कार्यकारिणी की ओर से सर्व प्रथम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को पुन: मुख्यमंत्री बनने व उनके साथ सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, नयनपाल रावत तथा दीपक मंगला के विधायक चुने जाने पर बधाई दी। श्री सेठी व श्री नरवाल ने कहा कि अब प्रदेश में रह रहे विकास जल्द से जल्द पूरे होगें तथा प्रत्येक व्यक्ति को सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस अवसर पर महासचिव संजय कुमार डिन्डे, डी.आर. चौधरी, बी.एस. शेखावत, सतेेन्द्र यादव सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।