जिला टैक्स बार एसोसिएशन ने की बैठक
फरीदाबाद, 24 सितम्बर । जिला टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक नीलम-बाटा रोड़ स्थित होटल आकाश में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी ने की। जबकि मंच का संचालन महासचिव संजय डिन्डे ने किया।इस अवसर पर दिल्ली से आए वरिष्ठ एडवोकेट राकेश अग्रवाल द्वारा जीएसटी के नए फार्म और जीएसटी के लेटेस्ट अमेंडमेट के बारे में विस्तार से अधिवक्ताओं को बताया गया। इस अवसर पर प्रधान संदीप सेठी ने बार बार काऊसिंल के मैम्बर सुरेन्द्र दत्त शर्मा और ओण्टिक मैम्बर एस.के. भारद्वाज, राजन भाटिया को कम्प्यूटर देने पर धन्यवाद किया एवं चैम्बर्स की जमीन के लिए विस्तार से मैम्बर्स को जानकारी दी। इस बैठक में मुख्य रूप से डी.आर.चौधरी, सत्यवान नरवाल, सतेन्द्र यादव, एस.एन. त्यागी, विजय शर्मा, बलवीर चौधरी, एच.एस. भाटी, महेश शर्मा, सुरजीत सिंह, राजेश गुप्ता, दीपक गेरा, अमित कुमार सहित टैक्स बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।