ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की ली सलामी

बल्लभगढ़, 24 जनवरी। स्थानीय उपमंडल स्तरीय 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दशहरा ग्राउंड के प्रांगण में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

परेड कमांडर पीएसआई प्रदीप कुमार परेड कमांड करते हुए मंच के आगे से गुजरते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसमें एनएसएस गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ के अभिषेक, प्लाटून कमांडर गर्ल्स गाइड में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लमगढ़ की छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों ने देशों में देश भारत, भारत मे हरियाणा फोक डांस, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव के छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समूह गान बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया। गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिही की छात्राओं ने करो योग, रहो निरोग थीम पर योग किया।

इस अवसर पर बीईओ बलबीर कौर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अशोक त्यागी, बृजमोहन शर्मा चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, एसडीम कार्यालय से पंकज सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!