ट्रक को खींचती क्रेन टूटी, दो लोगों की मौत !
सहारनपुर, 23 सितंबर ! उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले मे रविवार की रात जमीन धंसे ट्रक के पहिये को बाहर निकालने के लिए उसे क्रेन से खींचा जा रहा था और इसी दौरान क्रेन चेन टूट गई जिससे इसकी चपेट मे आकर ट्रक मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि रविवार को सहारनपुर में वर्षा के कारण कई स्थानो पर जल भराव हो गया । कुतुबशेर थाने के कमेला कालोनी से अब्दुल रहमान अपने ट्रक मे चमड़ा रख कर ट्रक चालक अफान के साथ जैसे ही बाहर निकला, तभी अचानक ट्रक का पहिया धंस गया ।
पुलिस ने बताया कि उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन जब पहिया नही निकला तो क्रेन बुलाई गई और क्रेन द्रारा जब ट्रक को खीचा जा रहा था तभी क्रेन की चेन टूट गई ओर ट्रक मालिक अब्दुल रहमान तथा अफान इसकी चपेट मे आ गये जिससे रहमान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अफान की उपचार के दौरान मौत हुई । पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।