डांस ऑफ रिदम एवं सहयोगी अपना स्वैग डांस स्टूडियो द्वारा डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया

फरीदाबाद। डांस ऑफ रिदम एवं सहयोगी अपना स्वैग डांस स्टूडियो द्वारा सेक्टर-31 एसआरएस टावर ऑडिटोरियम में एक डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें चार साल से दस आयुग वर्ग के बच्चों में फस्र्ट कृष्णा, द्वितीय इशिका दास एवं तीसरे नंबर पर आराध्या एवं 11 से 15 आयु वर्ग में कशिश मल्होत्रा, द्वितीय कनिष्का तीसरे नंबर पर, महक ड्यूट में निहारिका, शिल्पा, अमन, गुंजन, मानवी, रिया शर्मा, ऋषि, नितांशी, पीहू विभूति, एंजेल, श्री श्रेया रानी के अलावा कृष्णा, कनिका शर्मा आदि बच्चों ने कंपटीशन में भाग लिया। वहीं डांस कम्पीटिशन के जज के रूप में ममता दिलावरी, राजेश शर्मा उपस्थित रहे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, मोदी केयर के एग्जीक्यूटिव सीनियर डायरेक्टर सोनू शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रुप में कजारिया टाइल्स के डिप्टी मैनेजर अरुण मिश्रा, राष्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, अतिथि के रूप में गोपी भारद्वाज, दीप राजपूत, सनी आदि अतिथियों ने बच्चों को ट्रॉफी सर्टिफिकेट देकर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के आयोजक सतवीर एवं पुनीत शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!