तीन दिवसीय टी-20 दृष्टिबाधित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब हरियाणा के नाम रहा

फरीदाबाद, 3 दिसम्बर। महादेव देसाई पब्लिक स्कूल के मैदान पर नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टी-20 दृष्टिबाधित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब हरियाणा के नाम रहा। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारी सदस्य सुषमा गुप्ता ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसमें खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। खेलों के माध्यम से युवा शक्ति में उर्जा का विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलें, खेलों से ही खिलाड़ी का सर्वांगीण विकास होता है। हमारा भी दायित्व बनता है कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करते रहे और अच्छे खिलाड़ी निखरकर आगे पहुंचते रहे जिससे हमारे क्षेत्र का नाम भी रोशन हो। 

फाइनल मैच हरियाणा व दिल्ली के बीच खेला। टॉस जीतकर हरियाणा ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कुल 166 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने बिना विकेट खोए 167 बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एसोसिएशन के पदाधिकारी अजीत सिंह पटवा व खेमसिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!