तेज रफ्तार लैंड रोवर ने दो को कुचला, मौके पर ही हुई मौत
गुरुग्राम । गुरु्ग्राम में तेज़ रफ्तार कार से बड़ा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार लैंड रोवर ने दो को कुचला डाला। मिली जानकारी के अनुसार गोल गप्पे के ठेले को ले जा रहे दो भाइयों को कार ने जबदस्त टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों नाबालिग भाइयों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालो की उम्र 14 से 16 साल
बताई जा रही है। यह हादसा गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर देर रात हुआ। वहीं हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।