दंपति की गला रेतकर हत्या !
रायगढ़, 22 अक्टूबर ! छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात लोगों ने वृध्द किसान दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की खोज शुरू कर दी है। रायगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बताया कि जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुपाकानी गांव में बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह बुजुर्ग दंपति खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे, जबकि इनके दोनों बेटे पास की बस्ती में रहते थे। मृतकों की पहचान मनकु यादव (80 वर्ष) और उनकी पत्नी रुकमणी यादव (75 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह जब एक ग्रामीण किसी कार्य से बुजुर्ग दंपति से मिलने उनकी झोपड़ी में गया था तब उसे इस घटना की जानकारी मिली। बाद में उन्होंने इसकी जानकारी दंपति के परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि लैलूंगा थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।