दीपक गौड़ का क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत !
फरीदाबाद, 19 अक्टूबर। दीपक गौड़ ने मतदाताओं से आरक्षण विरोधी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की प्रार्थना की! उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आपका वोट आपकी ताकत है यदि आपने मौजूदा सत्ता धीशों को चुना तो आप उनका हौसला बढ़ाएंगे वे आपके ऊपर और निर्दयता पूर्ण कानून थोपेंगे ! यदि आपने आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी को चुना तो आप अपने अधिकारों की आवाज पूरे देश में पहुंचाएंगे एक नई राजनितिक क्रांति का संचार करेंगे हर राजनितिक दल की सोच को बदलेंगे, देश वासियों अपने अधिकारों के लिए लड़ने हेतु खड़े होने का जज्बा पैदा करेंगे, आरक्षण विरोधी पार्टी के यज्ञ में अपने वोट की आहुति पूर्ण श्रद्धा से अर्पित करें !