दुघर्टना में आठ लोगों की मौत

रायपुर, 22 नवंबर ! छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में वाहन के तालाब में गिरने से चार महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने गुरुवार रात यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के बेमेतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहभठ्ठा गांव के करीब एक कार के तालाब में गिरने से उसमें सवार चार महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बेमेतरा जिले के नादल गांव के निवासी कुछ लोग बेमेतरा से होकर जा रहे थे। जब वह मोहभठ्ठा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी कार पलट गई और वह करीब के तालाब में गिर गई। कार के तालाब में डूबने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा कार को तालाब से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि घटना में मृत लोगों की पहचान कराई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।