दुर्गापूजा महोत्सव का समापन हुआ
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के समापन पर पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसी के साथ दुर्गापूजा महोत्सव का समापन भी हुआ। सेक्टर 34 के अशोका एंक्लेव पार्ट-1 में सर्वजनीन दुर्गा पूजा समिति ने विजयदशमी के अवसर पर निकाली गई विसर्जन शोभायात्रा में अबीर-गुलाल उड़ाते, ढोल-तासा की थाप पर नाचते-गाते भक्तों का उत्साह निराला रहा। पूजा पंडाल सूने हो गए और अश्रुपूर्ण नेत्रों ने भक्तों ने प्रतिमाओं को अंदावा स्थित बनाए गए तालाब के पानी में प्रवाहित किया। वहीं शाम को पूजा पंडालों में पुष्पांजलि का आयोजन हुआ।
समिति के अध्यक्ष जयंत सेन, सचिव लींकन देव, कोषाध्यक्ष शेखर पाठक, प्रशांती शी, संयोजक सचिव राजीव पबरेजा तथा इंटीरियर डिजाइनर आदित्य मुखर्जी ने बताया कि विजयदशमी के अवसर पर प्रात: पूजन और अर्चना के बाद दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी शुरू हो गई थी। सिंदूर दान आदि धार्मिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न वाहनों से शहर भर की दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। रास्ते भर भक्त नाचते-गाते और अबीर-गुलाल उड़ाते उत्साहित रहे। विभिन्न मार्गों से होती हुई विसर्जन शोभायात्रा अंतिम पड़ाव पर पहुंची। वहां प्रशासन की ओर से बनाए गए कृत्रिम तालाब में प्रतिमाओं को प्रवाहित किया गया।