दो दिवसीय द्वितीय किंक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद, 23 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश किंक बॉक्सिंग एसोसिएशन, द्वारा दो दिवसीय द्वितीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर(मेल-फीमेल) प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर कालोनी स्थित वीएम सी.सै. स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई। इस अवसर पर चेयरमैन डा. बलराम, आनन्द, प्रधान सुनील शर्मा, राजेश शर्मा, सचिव रविन्द्र गोला, कोषाध्यक्ष, यश आनन्द की देख-रेख में प्रारंभ की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी दर्शनलाल कुकरेजा, जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के अध्यक्ष संदीप सेठी ने प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। विशेष रूप से पार्षद मनोज नासवा, भाजपा नेता कविन्द्र चौधरी, पं. उमाशंकर, दिनेश महाजन, मैडम नीरज, सतपाल मुंजाल, सतेन्द्र यादव, सरदार बूटा सिंह, राजीव गोयल मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता में 15 जिलों के छात्रों ने भाग लिया व इसे चार भागों में प्रतियोगिता को रखा गया। 10-12 आयु वर्ग, 12 से 15 आयु वर्ग, 15-18 आयु वर्ग व 18 आयु वर्ग से ऊपर के करीब 250 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के जजों के रूप में चण्डीगढ़ से आए गौरव, गौरव कुमार, गौरव कम्बोज व लक्ष्य ओबराय शामिल हुए। प्रतियोगिता की सहयोगी संस्था के रूप में ब्रोकन स्कल्ल बॉक्सिंग क्लब के प्रधान अंकित तिवारी, यश मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रधान यश आनन्द मौजूद थे। प्रधान सुनील शर्मा व चेयरमैन बलराम आनन्द ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!