नशामुक्त समाज ही देश का गौरव बढ़ा सकता है : लक्ष्य

वाराणसी ! लक्ष्य की वाराणसी टीम ने ” लक्ष्य गांव गांव की ओर”  अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर मंजू देवी व् सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में एक भीम चर्चा का आयोजन वाराणसी के गांव नुआंव में किया जिसमे महापुरुषों की शिक्षाओं के साथ साथ नशामुक्ति पर जो दिया गया | लक्ष्य कमांडर  होरी लाल व् गिरीश चंद प्रसाद ने बहुजन समाज के विकास में नशे  को मुख्य बाधक  बताते हुए नशे से होने वाली हानियों का भी विस्तार से वर्णन किया | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आज बहुजन समाज के ज़्यदातर लोग इस नशे के प्रकोप में आ चुके है और जो उनको विनाश की ओर ले जा रहा है | उन्होंने नशे से बचने की सलाह दी और उसके लाभ बताये | उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नशामुक्त  समाज ही देश का गौरव बढ़ा सकता है |

लक्ष्य कमांडर मिथलेश राव व् जी. पी. चौधरी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को अंधकार से उजाले की ओर ले जा सकती है | उन्होंने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भी शिक्षा को अपने  जीवन में प्रथम स्थान दिया और समाज को भी शिक्षा के महत्व से अवगत कराया  और शिक्षा के बल पर ही बाबा साहब ने विश्व में अपनी क़ाबलियत का लोहा मनवाया | लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो  अपने बच्चो के हाथ में कलम दें ताकि वो समाज व् देश को नई दिशा दिखा सके | लक्ष्य कमांडर मंजू देवी व् सुरेश प्रसाद ने बहुजन समाज के लोग से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर बहुजन समाज के गांव गांव घर घर जाकर लोगो को शिक्षा के महत्व  व् नशे के दुष्परिणाम को बताएं |

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!