नाले में मोटरसाइकिल गिरने से तीन की मौत
नयी दिल्ली ! बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में नाले में मोटरसाइकिल गिरने के कारण एक नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल एक मोड़ पर अपना नियंत्रण खोकर नाले में गिर गयी। पुलिस के अनुसार एक सहायक उप-निरीक्षक ने सुबह लगभग आठ बजे निहाल विहार सीवेज प्लांट के पास छोटे नाले में इस हादसे को देखा। तीनों व्यक्ति नाले में पड़े हुए थे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौके से मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि कोई अन्य वाहन दुर्घटना में शामिल नहीं था और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार गति नियंत्रित नहीं कर पाया जिससे यह दुर्घटना हो गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान निहाल विहार निवासी हरजी (22) , विशालुद्दीन (20) और कपिल (15)के रूप में की गई। कपिल की मां के मुताबिक, वह अपने दोस्तों के साथ रविवार रात को खाना खाने बाहर गया था। मोटरसाइकिल विशालुद्दीन की थी। पुलिस ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल में शवों को रखा गया है।