पंजाब में सीमा क्षेत्र में देखा गया ड्रोन !

फिरोजपुर, 8 अक्टूबर ! पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने काफी ऊंचाई पर उड़ रहे दो ड्रोनों को देखा। इससे पहले पुलिस ने राज्य के सीमा क्षेत्रों में हथियार और आयुध गिराने वाले दो ड्रोन बरामद किए थे। बीएसएफ के जवान ने पाकिस्तान की तरफ चार बार ड्रोन देखा और उनमें से एक बार तो वह ड्रोन करीब एक किलोमीटर अंदर तक भारतीय क्षेत्र में उड़ता हुआ देखा गया। हालांकि यह ड्रोन तुरंत ही वहां से ओझल भी हो गया।

सूत्रों ने बताया कि सैनिकों को कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है। वही सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों ने सीमा क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को भी ड्रोन के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि अगर वह जीरो लाइन पर कुछ भी असामान्य देखते हैं तो उसकी सूचना सैनिकों को दें। सितंबर में तरन तारन और अमृतसर से दो ड्रोन बरामद हुए थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!