पांच लाख रुपये के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार !

जयपुर, 17 अक्टूबर ! राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान जीप में सवार तीन व्यक्तियों को पांच लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने गुरुवार को बताया कि नाकेबंदी के दौरान अनूपगढ़ की ओर जा रही एक जीप की जांच में पांच लाख रूपये की नकद पाये जाने पर जीप में सवार तीनों लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। उन्होंने बताया कि जीप में सवार राकेश कुमार, अंकित व रणजीत उर्फ जीतू को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पांच लाख रुपये की राशि को संदिग्ध मानते हुए सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!