पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे हरियाणा में रैलियां !

हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए कुल 4 रैलियां करेंगे। ये रैलियां अहीरवाल, जाटलैंड, जीटी रोड बेल्ट और पश्चिम हरियाणा में होंगी, ताकि सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके। वहीं देश के गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 12 रैलियां करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा में 12 रैलियां करेंगे। वहीं हरियाणा के चुनावी रण में बीजेपी की केंद्र सरकार के 18 केंद्रीय मंत्रियों को उतारने का फैसला लिया गया है जो पूरे हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

अब केवल केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा विधानसभा चुनाव की बागडोर अपने हाथ में नहीं लेगा, बल्कि सभी भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी हरियाणा के अलग-अलग जिलों में डेरा डालेंगे। ताकि हर वर्ग के वोटरों को पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए तैयार किया जा सके। कई फिल्मी सितारों के अलावा खेल जगत से जुड़ी हस्तियों को भी प्रचार के लिए मैदान में उतारा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!