पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के सुपुत्र विजय प्रताप ने बडखल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर। पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के सुपुत्र विजय प्रताप ने बडखल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा। नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान विजय प्रताप ने कहा कि वह जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति और धर्म को देखकर टिकट बांटती है। उन्होंने कहा कि वह 36 बिरादरियों के साथ हैं और लोगों का सम्मान करना जानते हैं। वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और हाईकमान के निर्णय का स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पिता जी सत्ता में रहे तब भी उन्होंने जनता के लिए व जनता के हित में कार्य किए और उन्हीं के रास्ते पर चलकर जनता की सच्चे दिल से सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र दयनीय हालत में है, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इस बार जनता उन्हें इसका जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और चौ. भूपेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री बनेंगे। नामांकन भरने के दौरान विजय प्रताप के साथ पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप, पूर्व मेयर सूबेदार सुमन, पूर्व पार्षद बसंत विरमानी, प्रताप चावला तथा सैंकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!