पोते ने दादा की बेरहमी से पिटाई की, मौत !
जींद, 11 सितंबर ! पोते द्वारा अपने दादा की बेरहमी से पिटाई किए जाने के चलते वृद्ध की इलाज के दौरान अस्पाल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर पोते के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कौशिक नगर निवासी ईश्वर (72) अपने बेटे नरेंद्र के पास रह रहे थे। गत तीन सितंबर को नरेंद्र के बेटे इशू ने अपने दादा की डंडों से बेरहमी से पिटाई की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। जब विजय नगर में रह रहे ईश्वर के छोटे भाई सतीश को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अपने बेटों को भेज ईश्वर को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने ईश्वर की गंभीर हालात देख उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बीती रात उपचार के दौरान ईश्वर की मौत हो गई।
पुलिस ने ईश्वर के छोटे भाई सतीश की शिकायत पर इशू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पोते ने दादा के साथ मारपीट की थी। पीजीआई में उपचार के दौरान दादा की मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर पोते के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।