प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने सफल आयोजन के लिए ताली बजवाकर फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं का किया उत्साहवर्धन

फरीदाबाद 18 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग 15 से 17 जुलाई को फरीदाबाद के सूरजकुंड स्तिथ राजहंस होटल में संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश के सभी मंत्री,सांसद,विधायक और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे। इस पर बात करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण हमारी पार्टी की निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इस प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सिखने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं और प्रदेश के प्रमुख नेताओं का मार्गदर्शन मिला, जिससे सिंचित कार्यकर्त्ता एक नई उर्जा और उत्साह के साथ संगठन की गतिविधियों को आगे बढाएंगे। प्रशिक्षण से कार्यकर्ताओं की कार्य पद्धति में सुधार, उनका व्यक्तित्व विकास, उनके जीवन में अनुशासन और राष्ट्र और समाज की सेवा का भाव पैदा होगा। कार्यकर्ताओं को केंद्र व प्रदेश द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर तरीके से जन जन तक पहुँचाने का प्रोत्साहन मिलेगा ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उन सभी योजनाओं के लाभ मिल सके।

प्रशिक्षण वर्ग के लिए वर्ग प्रमुख हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, सह प्रमुख पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी व स्थानीय निकाय प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरी,जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल व आर एन सिंह के नेतृत्व में इस आयोजन की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी फरीदाबाद के जिला पदाधिकारियों, मोर्चों के जिला अध्यक्षों, भाजपा मंडल अध्यक्षों और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई थी, जिन्होंने पूर्ण जिम्मेवारी निभाते हुए अपने सामर्थ्य से बढ़कर कार्य किया।

स्वागत एवं पंजीकरण, आवास, भोजन, साज सज्जा, सभागार, टेंट, लाइट साउंड, सुरक्षा, स्वच्छता, अतिथि, बिजली/पानी, परिवहन, पार्किंग, मीडिया, सोशल मीडिया, कार्यालय और योग आदि अनेकों व्यवस्थाओं में जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्ण निष्ठां से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया जिससे इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का सफल आयोजन हुआ। जिला अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं में लगे सभी कार्यकर्ताओं की भूरी भूरी सराहना करते हुए इस वर्ग के सफल आयोजन के लिए जिला फरीदाबाद की टीम को साधुवाद दिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने प्रशिक्षण वर्ग के बेहतरीन आयोजन और व्यवस्थाओं के लिए ताली बजवाकर फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!