प्रेमी से मिल पति की गला घोंटकर की हत्या !

बिलासपुर ! पहले पति की आंखों में मिर्ची डाली। इसके बाद उसके सिर पर वार कर उसे बेहोश किया। बाद में अपने प्रेमी संग मिलकर गला घोंट कर उसे बेरहमी से मार डाला। मरने के बाद उसके शरीर से कपड़े उतार कर घर में बने शौचालय के गड्ढेे में डाल दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना गांव नाईवाली की है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके प्रेमी की तलाश है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया हुआ है। प्रेमी गांव का ही है। महिला की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। वहीं, महिला को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने मामले में हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हत्या की वारदात 30 सितंबर की रात की गई। बताया जा रहा है कि उस रात प्रेमी महिला के घर पर ही था। मृतक आलमगीर के भाई गफ्फूर ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें शक है कि उसके भाई को उसकी भाभी नसरीन ने किसी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। भाई कई दिन से घर पर नहीं था। मोबाइल भी बंद था। मृतक आलमगीर के घर से बदबू आ रही है। इससे उनका शक और पक्का हो गया। जब शौचालय के गड्ढे का ढक्कन खोला तो उसमें शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

मृतक की पत्नी ने बड़ी चालाकी दिखाई। किसी को हत्या का शक न हो, इसलिए उसने रणजीतपुर पुलिस चौकी में शिकायत दी कि उसका पति के घर से नशे की हालत में कहीं चला गया है। शिकायत में कहा था कि उसका पति उसके साथ हमेशा नशे की हालत में मारपीट करता है। पुलिस को महिला के बयानों पर शक हुआ तो बिलासपुर एसएचओ राकेश कुमार, एसए सुरेंद्र कुमार व चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने उससे रणजीतपुर चौकी में पूछताछ की। हत्यारोपी की शिनाख्त पर मौके पर पहुंची एसएचओ बिलासपुर राकेश कुमार, एएसआई अशोक कुमार, एचसी जगपाल सिंह, एसए सुरेंद्र सिंह व सीन आॅफ क्राइम टीम ने शौचालय के गड्ढे का ढक्कन हटाकर क्षत-विक्षत शव को बाहर निकला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जगाधरी भेज दिया गया। थाना प्रभारी बिलासपुर राकेश कुमार ने बताया कि महिला की शिनाख्त पर शव को शौचालय के टैंक से बाहर निकाला गया। मामले की जांच की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग का मालूम होता है। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!