प्रॉपर्टी डीलर का शव नाले से मिला !

नोएडा ! दादरी थाना क्षेत्र में आमका गांव के पास एक प्रॉपर्टी डीलर का शव गहरे नाले में पड़ा मिला। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि आमका गांव के पास गहरे नाले में एक कार गिरी है तथा उसके पास ही एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नवादा गांव निवासी धर्मपाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। वह शराब पीने का आदी था। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब के नशे में धर्मपाल कार चला रहा था तथा उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिर गई। मृतक कार से बाहर निकला, लेकिन नाले में पानी ज्यादा होने की वजह से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजन इसे हत्या मान रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!