प्लाटों में पड़ा कूड़ा स्मार्ट सिटी में रूकावट : हरीश चन्द्र
फरीदाबाद 24 सितम्बर। समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया शहर में जगह-जगह पड़े खाली प्लाट कूड़े के ढेर में तब्दील हो रहे हैं। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में यही कूड़े के ढेर रूकावट बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिये और प्लाट के मालिकों को चेतावनी देनी चाहिये कि खाली प्लाटों पर घर बनाये या उसकी चारदिवारी करें ताकि लोग यहाँ कूड़ा न डाले और जिस प्लाट में कूडा़ दिखे उसके चालान काटे जाऐं।
समाजसेविका सीमा शर्मा ने बताया कि इन कूड़े के ढेरों से आसपास रहने वाले निवासी बहुत परेशान हैं क्योकि इन कूड़े के ढेरों में मच्छर पनपते हैं व बदबू आती है जिससे बीमारीयां फैलती हैं। उन्होने कहा कि सरकार के पास स्मार्ट सिटी बनाने का प्लान होना चाहिये और उनके इस प्लान में खाली प्लाटों में सफाई का मुदा होना चाहिये।
स्थानिये निवासी वैभव शर्मा ने बताया कि त्रिखा कालोनी में बहूत से खाली पलाट कूडें के ढेर में तबदील हो चुके हैं। उन्होने बताया कि यहाँ स्कूलों के पास भी खाली प्लाट कूड़े से भरे पड़े हैं । उन्होने बताया कि सैक्टर 3 पुलिस चौकी के पास पाकेट 2 में हूडा की खाली जंमीन पड़ी हुई है जहाँ लोग कुड़ा डालते रहते है, प्रशासन को यहाँ सुन्दर पार्क बनाना चाहिये।