बच्चों के झगड़े में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, आरोपित काबू

गाजियाबाद : मसूरी थानाक्षेत्र में बच्चों के झगड़े के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।

मसूरी एसएचओ नरेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अमीपुर बड़ेला गांव निवासी संदीप (36) के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था। संदीप और पड़ोसी दीपक के बच्चे शनिवार रात खेल रहे थे। दीपक के घर के बाहर दोनों के बच्चों में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। बच्चों का विवाद सुलझाने में दोनों पक्षों के 5-6 लोग भिड़ गए। आपस में गाली-गलौज और मारपीट हुई। आरोप है कि दीपक ने चाकू से संदीप पर हमला कर दिया। सीने में चाकू लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े, जबकि आरोपित फरार हो गए। परिजन घायल को निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। भाई विनोद ने दीपक, उसके पिता रामभूल और चाचा जिले सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसएचओ का कहना है कि दीपक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। अन्य आरोपितों की भी जल्द काबू कर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!