बीएसपी ने घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट

रोहतक। हरियाणा विधासनभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने अकेल दम पर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया था। इसी के तहत रविवार को रोहतक में बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। बता दें कि रविवार को ही रोहतक में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने भी अपने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किए हैं।
आइए एक नजर डालते हैं बसपा की लिस्ट में और जानते हैं किसे कहां से टिकट मिला। पृथला से सुरेंद्र वशिष्ठ, पानीपत (ग्रामीण) से बलकार सिंह मलिक, सोहना से जावेद अहमद, जगाधरी से आदर्श पाल सिंह, रादौर से चौधरी महिपाल सिंह, अंसध से नरेंदर राणा, हथीन से तैयब हुसैन, एनआईटी फरीदाबाद से हाजी करामत अली, बल्लभगढ़ से अरुण बिसला, नारायणगढ़ से मदन पाल राणा, साढौरा (सुरक्षित) से चौधरी सही राम, मुलाना (सुरक्षित) से कृष्णदास मेहमी, अंबाला शहर से सरदार रविंदर सिंह, इंद्री से हवा सिंह रोड़ कमालपुर, यमुनानगर से योगेश कंबोज, खरखौदा (सुरक्षित) से शादी लाल तंवर, कलनौर (सुरक्षित) से प्रो. कश्मीरी बौद्ध, हांसी से सुरेंद्र शर्मा।