बॉक्सिंग में रॉबिन नर्वत ने जीता रजत पदक
फरीदाबाद। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित 65वें नेशनल स्कूल गेम्स में ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सैनी पब्लिक स्कूल के छात्र रॉबिन नर्वत ने बॉक्सिंग के 44 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। बुधवार को स्कूल पहुंचने पर रॉबिन का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए स्कूल के डायरेक्टर हरपाल सैनी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, संगीत, नृत्य एवं अन्य विधाओं में भी रूची लेनी चाहिए ताकि भविष्य को संवारा जा सके। उन्होंने कहा कि खेलकूदों में उम्दा प्रदर्शनों के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी बच्चों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
स्कूल के प्रिंसीपल रामअवतार सिसोदिया ने बताया कि छात्र रॉबिन नर्वत ने राज्य स्तर पर भी प्रतियोगतिाओं में हिस्सा लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है और दिल्ली में हुई इस प्रतियोगिता में 44 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है। रॉबिन के कोच राजीव गोदारा व अनिल बिश्नोई ने भी बधाई देते हुए हरपाल सैनी का आभार व्यक्त किया कि वे ऐसे ही खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते रहें। इस मौके पर कोडिनेटर प्रिया चावला, आरिफ खान, सोहन प्रजापति, शीतल, शारदा, सोनिया, लखन, तनीषा, रिम्पी, इन्दु, छाया, प्रियंका, मंजू, मोनिका, सपना, रूबी तथा ममता आदि शिक्षकों ने भी छात्र रॉबिन नर्वत की हौसला अफजाई की।