मंच पर एक बार फिर भरत मिलाप हुआ !
फरीदाबाद। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नंबर एम ब्लाक की रामलीला में भरत मिलाप हुआ। निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि सबसे पहले भरत को ननिहाल से अयोध्या आने का जल्दी बुलावा आया और अयोध्या आकर भरत ने केकई से पूछा कि पिता जी व भईया राम कहां हैं बार बार कहने पर केकई ने बताया कि महाराज दशरथ राम के बनवास जाने के वियोग में स्वर्ग सिधार गये हैं यह सुनकर भरत के शत्रुघ्न पर दुख का पहाड़ टूट जाता है और भरत श्रीराम को लेने वनों को जाते हैं भरत और राम का मिलाप होात है तथा राम भरत को समझाकर वापिस भेज देते और भरत श्रीराम की खडांव लेकर गाते हुए कहते हैं राम भक्त ले चला रे राम की निशानी, सर पे खड़ांव लिये आखों में पानी ।
आज़ाद ने बताया कि आज का आकर्षण भरत के किरदार मेें सन्नी चावला का अटूट अभिनय रहा जिन्होने दर्शकों को अपनी कला पर तालियां बजाने पर मजबूर बार बार मजबूर किया , शत्रुघ्न बने रोहित बत्तरा ने बेहतरीन अभिनय किया तो केवट बने अनिल नागपाल ने अपनी कला की छाप छोड़ी ।