महिला ने तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास किया !
नोएडा, 11 सितंबर ! थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 16 में रहने वाली एक महिला ने तेजाब पीकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 16 में रहने वाली महिला ने बीती रात मानसिक तनाव के चलते तेजाब पी लिया। महिला को उसके पति ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।