मांगे नहीं मानी तो 9, 11 और 15 अक्तूबर को सभी सब डिवीजनों पर हड़ताल !
गुुरुग्राम। बिजली निगम की सब डिवीजन का निजीकरण करने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्रदर्शन किया। बिजली कर्मियों ने शुक्रवार को गुरुग्राम सहित सोहना और बादशाहपुर सब डिवीजन पर सुबह 9 से 11 बजे तक प्रदर्शन किया। इसमें लाइन मैन, असिस्टेंट लाइनमैन सहित अन्य तकनीकी कर्मचारी भी शामिल रहे। तकनीकी कर्मचारियों के प्रदर्शन में शामिल होने के कारण दो घंटे तक मरम्मत का कार्य प्रभावित रहा, जहां कहीं भी सुबह के समय फॉल्ट आया, उसे 11 बजे के बाद ही ठीक किया जा सका। सोहना यूनिट के प्रधान विजयपाल ने कहा कि सरकार बिजली निगम की सब डिवीजन की मरम्मत व ऑपरेशन का काम निजी हाथों में देना चाहती है। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन यूनियन इसका लंबे समय से विरोध कर रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी कुछ कार्य निजी हाथों में दिए गए थे, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग है कि कि बिजली निगम में किसी भी प्रकार के निजीकरण पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।
यदि सरकार यह मांग पूरी नहीं करती तो आगामी 9, 11 और 15 अक्तूबर को सभी सब डिवीजनों पर हड़ताल की जाएगी। इसके बाद 18 अक्तूबर को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन कर आगे की रणनीति तय की जाएगी और आंदोलन की घोषणा होगी। प्रदर्शन के दौरान यूनिट उप-प्रधान राजन वर्मा, बलराज सिंगल, जवाहर सिंह, सुभाष चंद्र, सोनू शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।