युवक की हत्या कर शव जलाया !
बरेली (उत्तर प्रदेश), 5 नवंबर ! थाना फतेहगंज पश्चिमीक्षेत्र के धतिया गांव के जंगल में एक युवक की जंगल में हत्या कर शव जला दिया गया। पुलिस ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर पराली की मदद से शव जलाने की कोशिश की गई। पराली कम होने के कारण शव पूरी तरह जल नहीं पाया। धांतिया गांव के जंगल में मंगलवार को सुबह ग्रामीणों ने धुआं देखकर पुलिस को सूचना दी, फील्ड यूनिट ने मौके पर जाँच की है। युवक की पहचान विजय पाल सागर (24) के रूप मे की गयी है। पुलिस आगे की औपचारिकताएं पूरी कर रही है।