योग गुरू रामबाबू शर्मा को दी श्रद्धांजलि

फरीदाबाद, 23 सितम्बर। रिटायर्ड डायरेक्टर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा वॉयस-स्पीच स्पैशलिस्ट एवं योग गुरू रामबाबू शर्मा की श्रद्धांजलि सभा रविवार को सैक्टर-22 स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में कई राजनैतिक, शिक्षाविद्, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्री शर्मा को पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बल्लभगढ़ क्षेत्र के निर्वतमान विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि श्री रामबाबू जैसे महान व्यक्ति ने शहर ही नहीं बल्कि देश के युवाओं को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है। फरीदाबाद से संबंध रखने वाले अभिनेता देव शर्मा उन्हीं की बगियां के एक फूलों में से हैं जो आज देश में कला के क्षेत्र में अपना व फरीदाबाद का नाम रोशन कर रहे है। वहीं श्री शर्मा के पुत्र राजीव शर्मा भी क्षेत्र में आयोजित सामाजिक कार्यों में अधिक से अधिक योगदान देते है।

इस अवसर पर श्री शर्मा को श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, पूर्व विधायक पं. आनन्द शर्मा, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव बलजीत कौशिक, पूर्व पार्षद रामानन्द रस्तोगी, मैन्यूफ्रैक्चर एसोसिएशन के महासचिव रमणीक प्रभाकर, वरिष्ठ भाजपा नेता वेदप्रकाश यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला के पुत्र नितिन सिंगला, ललित गौसाईं, हरीश खुराना, रमेश सहगल, संजीव कुशवाहा, अशोक डी स्टार, पं. मनीष शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!