राजा बलवंत सिंह कालेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

फरीदाबाद, 29 नवम्बर ! पंडित एल आर कॉलेज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के फार्मेसी विभाग के विद्यार्थि दिनांक 28 – 29 नवम्बर को डॉ रवि मलहोत्रा की देख रेख मै दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हिस्सा बने। आगरा मै स्थित राजा बलवंत सिंह कालेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का विषय ग्रीन टेक्नोलॉजी, सरकुलर इकनॉमी, एवं रीइस्टोरेशन ऑफ़ कल्चरल हैरिटेज था। पंडित एल आर कॉलेज के फार्मेसी विभाग की मुख्य अध्यापिका रीना कौशिक, असीस्टेंट प्रोफेसर रेमसी टी आर, आभास चौधरी, कुमारी श्रुति त्यागी, के अलावा 19 विद्यार्थीयो ने इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया।

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पंडित एल आर कॉलेज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन की तरफ से आभास चौधरी ने क्लाइमेंट स्मार्ट एग्रीकल्चर पर पोस्टर पप्रस्तुति की एवं अपने विचार साझा किये। जीव रसायन विभाग की मुख्य अध्यापिका डॉ उदिता तिवारी ने विधयर्थियो को खंदारी केम्पस, डॉ भीम राव अम्बेडकर विश्वविधालय का भी दौरा कराया। इस मोके पर जीव रसायन विभाग के असीस्टेंट प्रोफेसर योगेंदर प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बारे मै जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!