रेल पटरी पर मिले युवक-युवती के शव !
उप्र:, 20 सितंबर ! कोखराज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रेल पटरी पर एक युवक तथा युवती के शव मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में मरधरा गांव के सामने रेल पटरी पर एक युवक तथा युवती के शव मिले हैं । प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शिवबाबू (25) और रामरती (19) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि मृतक प्रेमी युगल प्रतीत होते हैं । खबर लिखे जाने तक मृतकों के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी ।